Viral video: शख्स ने बनाया चॉकलेट चीज़ डोसा, वीडियो देख यूजर्स हुए गोलमाल
Apr 28, 2023, 22:52 PM IST
Viral video: सोशल मीडिया पर एक शख्स द्वारा बनाये गए चॉकलेट चीज़ डोसा का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में पहले शख्स डोसा बैटर को एक गर्म तवे पर गोल-गोल फैलाता दिखा, उसके बाद उसके बाद चॉकलेट सिरप डालते हुए, उस पर चीज़ को कद्दूकस किया। कद्दूकस करने के बाद फिर किटकैट बार को फिलिंग के रूप में रखा गया और अंत में डोसा के ऊपर अधिक चॉकलेट सिरप और चीज़ डाल रेसिपी को तैयार किया गया. वीडियो को अब तक 2 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके है. इस वीडियो को देख यूजर्स के मिक्स्ड रिएक्शंस आ रहें है, आप क्या सोचते हैं..