London की सड़कों पर शख्स ने गया सलमान खान का फेमस गाना `Tere Naam`, वीडियो हो रहा वायरल
Feb 20, 2023, 15:52 PM IST
सोशल मीडिया पर एक लड़के का गाना गाते हुए का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में विष नामक एक लड़का लंदन साउथॉल की सड़कों पर फेमस बॉलीवुड गाना 'तेरे नाम' गाते हुए नज़र आ रहा है. इंटरनेट पर यूजर्स वीडियो को काफी प्यार दे रहे हैं, आप भी देखें..