Manali प्रशासन ने 24 घंटे के भीतर पाई सफलता, 40 फीट बर्फ में दबे ट्र गया था व्यक्ति
Mar 29, 2024, 19:13 PM IST
Manali Video: जगतसुख नाले में हिमस्खलन की चपेट में आए जेसीबी चालक का शव दूसरे दिन सर्च अभियान में बरामद हो गया है. मनाली प्रशासन ने 24 घंटों के भीतर यह सफलता पाई है. हिमस्खलन आने से चालक 40 फीट बर्फ में दब गया था, जिस कारण उनकी मौत हो गई. वीरवार सुबह जब कालू नाले में हिमस्खलन हुआ तब जेसीबी चालक नाले में काम कर रहा था. इस दौरान वह बर्फ में दब गया. एसडीएम मनाली द्वारा दी जानकारी के अनुसार प्रभावित परिवार को 20 हजार फौरी राहत दी गई है.