Manali snowfall: सैलानियों के लिए कब तक खुल पाएगा रोहतांग पास? बर्फ से ढकी मनाली की इन खूबसूरत वादियों को देखने का इंतजार कब होगा खत्म?
May 01, 2023, 19:52 PM IST
Manali snowfall: सालभर बर्फ़ का दीदार करवाने वाले प्रसिद्ध पर्यटक स्थल रोहतांग दर्रे का इंतेज़ार सैलानी बेसब्री से करते हैं. ऐसे में हर साल सर्दियों में होने वाली बर्फ़बारी के बाद रोहतांग पास तमाम आवाजाही के लिए बंद रहता है. फिलहाल पिछले कुछ महीने से बीआरओ रोहतांग पास तक सड़क से बर्फ हटाने का कार्य कर रहा है. बीआरओ के स्नो क्लीरन्स करने के बाद ही प्रशासन सैलानियों के लिए यह दर्रा बहाल करता है. इस वीडियो में जानें कि रोहतांग कब तक सैलानियों के लिए खुल पाएगा.