Manali Snowfall Video: हिमाचल में बदला मौसम का मिजाज ! हर तरफ बर्फ की सफेद चादर, सैलानी कर रहे खूब मजे
Manali Snowfall Video: हिमाचल में मौसम का मिजाज बदल गया है. पिछले 24 घंटों में मनाली के साथ लगते ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी रहा. ऐसे में सोलंग वैली, धुंधी, गुलाबा, अटल टनल, रोहतांग दर्रे में अच्छी बर्फबारी हुई है। सैलानीयों को मनाली से अटल टनल तक घूमने की अनुमति प्रशासन द्वारा दी जा रही है. इस वीडियो में देख सकते हो सैलानी इस बर्फबारी के खूब मजा ले रहे हैं.देखें (Himachal Snowfall Video)