Manali Snowfall Video: खूबसूरत बर्फबारी का सिलसिला थमा, तीन दिन बाद खिली धूप, देखें मनमोहक वीडियो
Manali Snowfall Video: 45 घंटों से मनाली के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का सिलसिला आज थम चुका है. पिछले दिनों में हुई भारी बर्फबारी ने मनाली सहित घाटी की तस्वीर बदल दी है. खूबसूरत मनाली बर्फबारी के बाद और भी खूबसूरत हो गई है. मौसम साफ होते ही आज सुबह का यह दिलकश नजारा हर किसी का मन मोह सकता है. आप भी देखें बर्फबारी का ये वीडियो...