Snowfall Video: मनाली में लगातार हो रही बर्फबारी से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, बिजली हुई बाधित
Feb 05, 2024, 14:26 PM IST
संदीप सिंह/मनाली: एक हफ्ते में 30 जनवरी से अभी तक मनाली में खूब बर्फबारी हो रही है. पिछले 24 घंटों में मनाली और इसके आसपास के इलाकों में जबरदस्त बर्फबारी हुई है, जिसके चलते मनाली के जनजीवन पर इसका असर देखने को मिल रहा है. सड़क, बिजली और पानी की सप्लाई पर बर्फबारी ने खासा असर डाला है. आज मनाली पहुंचने वाली रोडवेज़ और वोल्वो बसें शहर से 20 किलोमीटर दूर तक ही पहुंच पाईं. बर्फबारी की वजह से मनाली शहर के साथ बड़ा पेड़ गिर गया, जिसकी वजह से मनाली शहर में बिजली बाधित है. दूसरी ओर इस बर्फबारी का मजा लेने के लिए सैलानी इन दोनों अच्छी संख्या में मनाली पहुंचे हुए हैं.