Snowfall: मनाली में बर्फबारी के कारण यातायात, बिजली और पानी की सप्लाई पर असर, देखें वीडियो
Manali Snowfall Video: पिछले तीन दिनों में हुई भारी बर्फबारी के चलते मनाली में यातायात, बिजली, पानी की सप्लाई पर असर पड़ा है. हालांकि, मनाली तक NH , स्टेट हाई-वे आज वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिये गए हैं. ग्रामीण इलाकों में सड़कों की बहाली के लिए जेसीबी मशीने कार्य कर रही हैं. अच्छी बर्फबारी ने मनाली सहित तमाम इलाकों की खूबसूरती और बढ़ा दी हैं. ऐसे में पर्यटक व पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे हैं. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की फोरकास्ट के मुताबिक, कल से आगामी 3 दिनों तक एक बार फिर से बर्फबारी के दौर जारी होगा.