Manali Winter Carnival: मनाली विंटर कार्निवाल के दूसरे दिन महिलाओं ने की नाटी, देखें ड्रोन वीडियो
Manali Winter Carnival Day 2: मनाली विंटर कार्निवाल का आज दूसरा दिन है. मनाली में आज दूसरे दिन मॉल रोड पर हजारों महिलाओं ने महानाटी की. बड़ी तादाद में महिलाओं की महानाटी की एक झलक देखने के लिए मौजूद रही. इस दौरान हिमाचल सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह विशेष तौर पर मौजूद रहे. आप देखिए ड्रोन से बनाया हुआ ये खूबसूरत वीडियो..