Mandi Video: मंडी के पंडोह डैम से पानी छोड़ना किया गया बंद, देखें वीडियो
Aug 02, 2024, 15:00 PM IST
Mandi Dam Video: हिमाचल प्रदेश के मंडी में पंडोह डैम से पानी छोड़ना आज बंद किया गया. अब डैम से पानी नहीं छोड़ा जा रहा. पानी बंद करने से ब्यास नदी के जलस्तर में कमी आई है. अब भारी बरसात होने या फ्लड आने पर ही पानी छोड़ा जाएगा.