Fire: हिमाचल के सिराज में भीषण अग्निकांड, 6 गौशाला जलकर राख
Feb 20, 2023, 15:39 PM IST
Fire:सिराज विधानसभा क्षेत्र के उपमंडल थुनाग जंजैहली संगलबाड़ा गांव में बीती देर रात हुए भीषण अग्निकांड में 6 गौशाला जलकर पूरी तरह से राख हो गई है. वहीं इस घटना में गौशाला में बंधे दो पशु भी मौत के मुंह में समा गई. इसमें पीड़ित परिवार का लाखों रुपए का नुकसान हो गया है. हालांकि, स्थानीय प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंचकर अग्निकांड से हुए नुकसान का जायजा लिया गया. बता दें, मामले की सूचना मिलते ही प्रशासन भी मौके पर पहुंचकर अग्निकांड से हुए नुकसान का आकलन करने में जुट गया है. सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जगदीश रेडी ने इस भीषण अग्निकांड की घटना पर दुख व्यक्त किया है उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाए.