Mandi landslide today: मंडी के स्कूल बाजार में देर रात मुख्य सड़क पर हुआ लैंडस्लाइड, धंस गई सड़क, देखें ये खौफनाक वीडियो
Jun 14, 2023, 13:48 PM IST
Mandi landslide today: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के स्कूल बाजार में मंगलवार रात को मुख्य सड़क का एक खंड गिर गया. इस भूस्खलन की वजह से रावमापा विजय के पास बन रहे शॉपिंग मॉल और पार्किंग वाली जगह के निर्माण में दरारें आ गई हैं. इस भूस्खलन की वजह से सड़क पर खड़ा रोड रोलर भी इसकी चपेट में आकर नीचे चला गया है. इसके साथ ही अब सड़क के साथ होने वाले भूस्खलन के कारण बाजार को खतरा हो गया है.