Mandi landslide today: मंडी में लैंडस्लाइड से गिरा दो मंजिला मकान, वीडियो देख दहल जाएगा आपका दिल
May 03, 2023, 19:39 PM IST
Mandi landslide today: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में पिछले चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है. पहाडों पर बै-मौसम बारिश का असर देखने को मिल रहा है. आज उपमंडल जोगिंदरनगर में एक बड़ा हादसा होने से टला. दरअसल उपमंडल जोगिंदरनगर की तहसील लडभड़ोल के साथ लगते गांव गोरा में लैंडस्लाइड से दो मंजिला मकान गिर गया. मकान गिरने का वीडियो स्थानिय लोगों ने कैमरे में कैद किया है, जिसे देख बारिश के रुद्र रुप का अंदाजा लगाया जा सकता है. हादसे में गनीमत ये रही कि जानमान को कोई नुकसान नहीं हुआ.