Landslide Video: हिमाचल प्रदेश में हो रही बारिश और बर्फबारी के बीच मंडी में हुआ लैंडस्लाइड
Dec 29, 2024, 11:26 AM IST
Mandi Landslide Video: हिमाचल प्रदेश में मंडी जिला के जंजैहली में शनिवार को पहाड़ी से बड़ी-बड़ी चट्टानें गिर गईं. इससे तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. एक बोलेरो कैंपर को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ, जबकि एक टिप्पर और दूसरी बोलेरो कैंपर को कम नुकसान हुआ है. जानकारी के अनुसार, मंडी-रिकांगपियों सड़क पर छतरी और आनी के बीच में रानाबाग नामक जगह पर लैंडस्लाइड हुआ. यह हादसा सुबह करीब 11 बजकर 40 मिनट का बताया जा रहा है. गनीमत रही कि जब पहाड़ी से पत्थर गिरे तो गाड़ी में कोई नहीं था. इससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.
(नितेश सैनी/मंडी)