Leopard Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा तेंदुए का ये वीडियो
Sep 07, 2024, 19:00 PM IST
Leopard Video: बीती रात हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में बरोट वाली सड़क पर रात्रि गश्त के दौरान वन विभाग की टीम का सामना एक मादा तेंदुआ और उसके चार शावकों से हुआ. यह सभी जंगल से सड़क की तरफ आ रहे थे. टीम की नजर इन पर पड़ी तो इन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रोक दी. हालांकि गाड़ी की तेज लाइट को देखकर मादा तेंदुआ और उसके शावक आगे बढ़ गए. इस पूरे घटनाक्रम को फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर शिवम रत्न और उनकी टीम ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.