Kangana Ranaut Video: कंगना रनौत ने मोदी की जमकर की तारीफ, लोगों से की वोट की अपील
Kangana Ranaut: सोमवार को धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के टंग के समीप आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कंगना रनौत ने कांग्रेस पर तंज कसे और बीजेपी के कामों को गिनवाया. उन्होंने कहा कि पिछले 9 वर्षों में कितने अटैक हुए हैं, हमें इन सबकी अनुभूति नहीं होती है क्योंकि हम सुरक्षित वातावरण में रहते हैं. पहले ब्लास्ट हुए, एयरक्राफ्ट हाईजेक हो गए, हमें वो दिन नहीं भूलने हैं. पूर्व में घोटाले पर घोटाले हुए हैं. कंगना ने कहा कि पीएम मोदी नाम मात्र नहीं है, बल्कि मोदी सुशासन का चिन्ह हैं. मोदी ने देश को एक नई दिशा दी है. भारत को जहां पूरे विश्व में सम्मान मिलता है और भारत को विश्व गुरु के रूप में देखा जा रहा है. देखिए मंडी से भाजपा प्रत्याशी ने क्या कहा.