Kangana Ranaut ने धर्मशाला में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से की मुलाकात, दिखीं खुश
Kangana Ranaut: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा से मंडी की लोकसभा प्रत्याशी कंगना रनौत और नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पहुंचे. वहीं, दलाई लामा से हुई मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में कंगना रणौत ने कहा कि तिब्बती धर्मगुरु से मिलने के बाद अद्भुत एक्सपीरियंस रहा और सारी उम्र मुझे आज का दिन याद रहेगा. कंगना ने आगे कहा कि ऐसे व्यक्ति की उपस्थिति जिसके चारों ओर सरासर दिव्यता है. यह एक ऐसा अनुभव था जिसे मैं जीवन भर संजोकर रखूंगी. आप भी देखिए कंगना ने क्या कहा..