गद्दी लुआचड़ी पहनकर भरमौर में कंगना रनौत ने लिया देवी देवताओं का आशीर्वाद, देखें वीडियो
Chamba Video: मंडी संसदीय क्षेत्र की प्रत्याशी और बालीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का भरमौर दौरा खूब चर्चा में रहा. गद्दी लुआचड़ी पहनकर चौरासी परिसर भरमौर पहुंची कंगना के देसी लुक ने सबको आकर्षित करने का काम किया. इस दौरान जहां उन्होंने देवी-देवताओं का आशीर्वाद लिया, तो वहीं लोगों से मुलाकात कर वोट अपील की. उन्होंने कहा कि उनका एक-एक वोट बहुमूल्य है. सबसे बड़ी बात तो यह है कि उन्हें जो भी वोट मिलेगा वह सीधे मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में मददगार साबित होगा. कंगना रनौत ने बग्गा,धरवाला, गैहरा, दुनाली और चौरासी मंदिर परिसर भरमौर में बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.