Video: कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत की बात पर किया पलटवार, दिया ये जवाब
Vikramaditya Singh: हिमाचल प्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री व मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने शिमला में भाजपा पर निशाना साधा और कहा है कि मंडी सीट में कांग्रेस पार्टी की जीत तय है. विक्रमादित्य सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर हमला बोलते हुए कहा कि जयराम ठाकुर दूसरो के घरो में झांकना बंद करें और अपना घर सम्भाले. बीजेपी के नेताओं खलबली मची हुई. उसे संभाले. कांग्रेस ने क्या करना है और कब करना है इसकी चिंता न करें. वहीं कंगना पर भी निशाना साधते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कौन क्या खाता है कौन क्या पीता है इसकी चिंता आरएसएस को करने की जरुरत है. मंडी सीट के चुनाव पर पूरे देश की नजरें हैं. चुनांव को ग्लैमराइज नहीं होने दिया जाएगा.