Mandi Job News: मंडी में बेरोजगार युवाओं और युवतियों को कैंपस इंटरव्यू से मिलेगा रोजगार
Mandi News: मंडी में बेरोजगार युवाओं की संख्या डेढ़ लाख से ज्यादा हो चुकी हैं और जिला रोजगार कार्यालय द्वारा इन बेरोजगार युवाओं और युवतियों को कैंपस इंटरव्यू और रोजगार मेले के माध्यम से रोजगार देने का काम किया जा रहा है. ये जानकारी आज जिला रोजगार कार्यालय मंडी की यंग ऑफिसर विप्लव ने दी. इसके साथ उन्होंने कहा कि जिले में जनवरी 2023 से लेकर अक्टूबर 2023 तक 1400 से ज्यादा बेरोजगारों को अलग अलग क्षेत्रों में रोजगार दिया गया है. इसके साथ ही विप्लव ने कहा 1 अगस्त से अब क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय में अब पंजीकरण ऑनलाईन हो चुका है.