Mandi News: शिकार पर जंगल में निकला युवक, खुद हुआ गोली का शिकार
Jan 01, 2025, 14:52 PM IST
Mandi News: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में बीती रात एक 32 वर्षीय युवक की रहस्यमय परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई है. मामला मंडी जिला के गोहर उपमंडल के तहत आने वाले परवाड़ा क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार, परवाड़ा गांव निवासी यशवंत सिंह, हेमराज, कृष्ण चंद, नंद लाल, इंद्र सिंह और चेत राम बीती शाम साथ लगते गढ़नाला जंगल में शिकार करने गए हुए थे. इस दौरान शिकारियों के इस दल में मौजूद हेमराज के पास बंदूक थी. जंगल में शिकार नहीं मिलने पर सभी जब घर वापिस लौट रहे थे तो अचानक से हेमराज का पैर फिसला और वह नीचे जा गिरा. इससे बंदूक भी जमीन से जा लगी और उससे गोली चल पड़ी जो सीधे चेत राम की बाईं टांग में घुटने के पास लग गई. घायल अवस्था में चेत राम को सिविल अस्पताल बगस्याड़ ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.