Snowfall Video: मणिमहेश डल झील पर हुई सीजन की पहली स्नोफॉल, वीडियो देख आपका भी करेगा घूमने का मन
पूनम Sep 09, 2023, 15:55 PM IST Manimahesh Lake Snowfall Video: हिमाचल प्रदेश में आपदा के बीच सीजन की पहली बर्फबारी हुई है. यह बर्फबारी मणिमहेश डल झील पर हुई है, जिसके बाद यहां पहुंचे लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं. इस बर्फबारी का एक वीडियो भी सामने आया है. हालांकि यहां हुई स्नोफॉल के बाद आस-पास के क्षेत्रों में ठंड बढ़ गई है.