अब डबल इंजन नहीं `नए इंजन` की सरकार लाना है- हिमाचल में Manish Sisodia
Nov 05, 2022, 13:39 PM IST
Manish Sisodia: हिमाचल चुनाव के लिए दिल्ली के Dy CM मनीष सिसोदिया आज हिमाचल के पालमपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रोड शो किया और आम आदमी पार्टी को वोट देने के लिए लोगों से अपील की. रोड शो में भारी जनसैलाब और कार्यकर्ताओं के जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. रोड के दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि, इस बार डबल इंजन की नहीं, नए इंजन की सरकार लानी है. पिछले 5 सालों में डबल इंजन की सरकार हिमाचल को गलत दिशा में ले जा रही है, स्कूल की दिशा में नहीं ले जा रही, अस्पताल की दिशा में नहीं ले जा रही, इसलिए अब डबल इंजन नहीं "नए इंजन" की सरकार लाना है.