Badrinath Snowfall: बद्रीनाथ में बर्फबारी से ढके कई गांव; कई-कई फीट जमी बर्फ
Badrinath Snowfall: चमोली जिले में बारिश और बर्फबारी होने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बदरीनाथ धाम और औली में आधा फीट तो हेमकुंड साहिब में एक फीट तक ताजी बर्फ जम गई है। कई गांव बर्फ से ढक गए हैं. इस कारण लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है.