शहीद हवलदार नवल किशोर को पूरे सैनिक सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई
Tue, 03 Dec 2024-8:39 pm,
Mandi News: मंडी जिला के सदर उपमंडल के जलौन गांव के निवासी हवलदार नवल किशोर का पार्थिव शरीर को मंगलवार को उनके पैतृक गांव जालौन पहुंचाया गया, जहां पर उनका पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस दौरान प्रशासन की ओर से अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी, मंडी डॉ. मदन कुमार तथा सैन्य अधिकारियों सहित परिजनों एवं क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. बता दें कि सियाचिन में शहीद हवलदार नवल किशोर की पार्थिव देह मंगलवार को सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा चंडीगढ़ से मंडी कांगनी हेलीपेड करीब 1.30 पंहुचा जहां पर पूर्व सैनिक और प्रशासन के अधिकारियों और सेना के जवानों द्वारा उन्हें कांगनी हेलीपेड व विधायक अनिल शर्मा ने उनके घर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. उनकी शहादत से पूरे गांव में गमगीन माहौल हो गया और नवल किशोर अमर रहे के नारे पूरे गांव भर में लगातार गुंजते रहे. हवलदार नवल किशोर जेएंडके राइफल में सेवारत थे तथा गत दिनों सियाचिन ग्लेशियर में राष्ट्र की सेवा करते हुए वे शहीद हो गए थे.