चाय वाले ने खरीदी 90 लाख की Mercedes, वीडियो वायरल
Feb 16, 2023, 19:13 PM IST
MBA Chai Wala के नाम से प्रसिद्ध प्रफुल्ल बिल्लोरे ने हाल ही में 90 लाख की मर्सिडीज खरीदी है. एमबीए ड्रॉपआउट प्रफुल्ल ने 2017 में IIM-अहमदाबाद के सामने चाय स्टैंड लगाकर सफलता अपने नाम की थी. उन्होंने अपनी नई खरीदी मर्सिडीज की वीडियो और सेलिब्रेशन करते हुए का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, आप भी देखें..