MCD चुनाव में जीत के बाद पंजाब सीएम भगवंत मान के साथ दिखें अरविंद केजरीवाल, लोगों को संबोदित कर बताया अपना अगला प्लान
Dec 07, 2022, 16:58 PM IST
चुनाव 2022 में जीत के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब सीएम भगवंत मान के साथ दिखे. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोदित करते हुए कहा 'इतनी बड़ी जीत देने के लिए दिल्ली की जनता को बहुत-बहुत बधाई'. जनता ने पहले हमें स्कूल-अस्पताल, बिजली की ज़िम्मेदारी दी, हमने वो ठीक किए. अब दिल्ली की जनता ने अपने बेटे को सफ़ाई करने,पार्क ठीक करने की ज़िम्मेदारी दी है। मैं दिल्ली की जनता का ऋणी रहूंगा. बता दें, MCD चुनाव में पार्टियों का जलवा पर कुछ इस तरह दिखा आप- 134, बीजेपी- 104, कांग्रेस- 9, अन्य- 3.