Mecca Weather: हिमाचल ही नहीं मक्का मदीना में भी मौसम से बुरा हाल, बारिश के साथ तेज हवा से संभलना हुआ मुश्किल
Mecca Weather Heavy Rainfall Viral Video: हिमाचल प्रदेश में मौसम से काफी बुरा हाल हुआ पड़ा है (Himachal Pradesh weather news) और ऐसे में लोग बहुत परेशान हैं. हालांकि कुदरत की मार अकेला हिमाचल प्रदेश नहीं झेल रहा, क्योंकि मक्का मदीना में भी मौसम से बुरा हाल है. मक्का मदीना से एक वीडिओ सामने आ रही है जिसमें देखा जा सकता है कि भारी बारिश के साथ तेज हवा से लोगों का संभलना मुश्किल हुआ पड़ा है.