Video: बौद्ध नगरी पहुंची महात्मा बुद्ध की स्मृतियां, धर्मगुरु दलाईलामा ने किया स्पर्श
Dharamshala Video: बौद्ध नगरी मैक्लोडगंज में गुरुवार को महात्मा बुद्ध की स्मृतियां पहुंची. श्रीलंका से लाई गई स्मृतियों के चुगलाखंग बौद्ध मठ पहुंचने के अवसर पर तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा भी मौजूद रहे. धर्मगुरु ने स्मृतियों को स्पर्श किया. इसके बाद स्मृतियों को दलाई लामा आवास पर ले जाया गया. बता दें, स्मृतियों को लेकर कांगड़ा एयरपोर्ट से आए वाहन पर जगह-जगह जुटे तिब्बतियों और बौद्ध भिक्षुओं ने स्कार्फ (खता) डाल कर अपनी आस्था को प्रकट किया. इस दौरान नेपाल से आई तिब्बती युवती नावा ने कहा कि इस बार मैक्लोडगंज आने पर उन्हें धर्मगुरु दलाईलामा का आशीर्वाद मिला और आज महात्मा बुद्ध के अवशेष देखने का मौका मिला.