दुर्गाष्टमी पर्व पर चंबा में एक साथ 500 कन्याओं का हुआ पूजन, देखें वीडियो
Oct 03, 2022, 17:13 PM IST
Navratri Day 8 Video: दुर्गाष्टमी पर्व पर हिमाचल के चंबा में 500 कन्याओं का पूजन किया गया. बता दें, चंबा में पहली बार इस तरह का कोई धार्मिक अनुष्ठान हुआ. सेवा भारती चंबा की ओर से आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. समाज के लोगों ने ऐतिहासिक चौगान में पहुंचकर दैवीय शक्ति स्वरूप इन कन्याओं के पांव छूकर आशीर्वाद भी लिया. सेवा भारती के जिलाध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा कि इस तरह के पूजन के जरिए सामाजिक सदभाव बढ़ता है. साथ ही कहा कि बाल कन्याएं हमारी मां और दैवीय स्वरुप हैं. इनका पूजन करके इनकी रक्षा का दायित्व समाज का ही है.