Minjar Mela 2024 में `चंबा कितनी दूर` गाना गाकर मास्टर सलीम ने जीता जनता का दिल
Aug 04, 2024, 17:13 PM IST
Minjar Mela 2024: अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेले 2024 की सातवीं सांस्कृतिक संध्या पंजाबी सिंगर मास्टर सलीम के नाम रही. उन्होंने एक से बढ़कर एक बेहतरीन गाने गाकर उपस्थित लोगों को खूब नचाया. मास्टर सलीम से पहले अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले की सातवीं सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय कलाकारों के अलावा प्रदेश के अन्य हिस्सों के कलाकारों ने भी खूब मनोरंजन किया. सातवीं सांस्कृतिक संध्या में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे आयूष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा का भव्य स्वागत करते हुए उन्हें मिंजर मेला समिति की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया.
(सोमी प्रकाश भुव्वेटा/चंबा)