Miss Universe 2023: सोने की चिड़िया बन Divita Rai ने किया देश का प्रतिनिधित्व
Jan 13, 2023, 21:13 PM IST
Miss Universe 2023: मिस यूनिवर्स पेजेंट का आगाज 14 जनवरी 2023 को लुइसियाना के न्यू ऑरलियन्स (New Orleans, Louisiana) में अर्नेस्ट एन मोरियल कन्वेंशन सेंटर (Ernest N. Morial Convention Center) में होगा. बता दें, इस प्रतियोगिता में दुनिया भर की करीब 90 महिलाएं भाग लेंगी, जिसमें भारत का प्रतिनिधित्व कर्नाटक की दिविता राय (Divita Rai, Inida) कर रही हैं. ऐसे में उनकी ड्रेस ने हर किसी का दिल जीत लिया है. उन्होंने सोने की चिड़िया बनकर देश का नेतृत्व कर रही हैं.