नशे के कारोबार पर कार्रवाई को लेकर MLA भवानी सिंह पठानिया ने की प्रशासन व सरकार की सराहना
Jan 02, 2025, 13:52 PM IST
Nurpur Video: फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक भवानी सिंह पठानिया ने प्रदेश सरकार द्वारा नशे के कारोबार पर की गई कार्रवाई की सराहना की है. उन्होंने इसे "व्यवस्था परिवर्तन प्रणाली" का उत्कृष्ट उदाहरण बताया. पठानिया ने कहा कि एनडीपीएस एक्ट के तहत आने वाली पिट (PIT) की धारा को सक्रिय करके प्रदेश सरकार ने नशे के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं. इस एक्ट के तहत एक विशेष कमेटी पिछले ढाई वर्षों से कार्रवाई कर रही है. वर्तमान सरकार ने पिट प्रावधान को सक्रिय करके नशे की रोकथाम के लिए ठोस प्रबंध किए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश में इस एक्ट के तहत अब तक 9 मामले सामने आए हैं, जिनमें 3 केस नूरपुर क्षेत्र से संबंधित हैं. इनमें से 2 मामले फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के हैं.