भूकंप से बचाव को लेकर चंबा में किया गया मॉक ड्रिल का आयोजन, लोगों को दी गई जानकारी
Chamba Video: भूकंप से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चंबा की ओर से भूरि सिंह संग्रहालय चंबा के परिसर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चंबा की ओर से आयोजित इस मॉक ड्रिल के दौरान भूकंप से बचाव से संबंधित और राहत शिविरों के संचालन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई. इस दौरान बताया गया कि अक्सर भूकंप आने पर उथल पुथल मचने पर आग भी लग जाती है. बहरहाल आग लगने पर उसे बुझाने का भी डेमोंस्ट्रेशन दिया गया.