Mohali news: पुरानी रंजिश के चलते दो युवकों पर गंडासों से किया गया कातिलाना हमला, एक की मौत, दूसरे का चल रहा इलाज
Jun 12, 2023, 22:26 PM IST
Mohali news: मोहाली के गांव कुंभडा में रविवार देर रात दो युवकों पर हमलावरों ने गंडासों से हमला कर दिया. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घायल हुआ एक युवक गांव कुंभडा का रहने वाला है जिसका नाम प्रिंस बताया जा रहा है. जब प्रिंस अपने दोस्त से मिलने उसके पीजी पहुंचा तो हमलावरों ने उन पर गंडासों से वार कर दिया. दोनों घायलों को इलाज के लिए फेज- 6 सिविल अस्पताल लेकर गए थे जहां प्रिंस की हालत गंभीर होने के चलते उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया. लोगों ने बताया कि पीजीआई जाते समय उसकी मौत हो गई है जबकि दूसरे घायल का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते हमला किया गया लेकिन अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है.