Morinda gurudwara news: मोरिंडा में गुरुद्वारा कोतवाली साहिब में बेअदबी की घटना के मामले पर सुनाम बार ने एक दिन का ज्यूडिशियल कार्य बंद कर अपने रोष का किया इजहार
Apr 25, 2023, 19:52 PM IST
Morinda gurudwara news: पंजाब के मोरिंडा में सोमवार को गुरुद्वारा कोतवाली साहिब में बेअदबी की घटना कल सामने आई थी. जहां युवक ने रुद्वारा साहिब में घुसकर पाठी सिंह के साथ मारपीट और गुरु ग्रंथ साहिब जी के साथ छेड़छाड़ की. मामले को लेकर सुनाम बार काउंसिल द्वारा आज पंजाब बार के आह्वान पर एक दिन का ज्यूडिशियल कार्य बंद कर अपने रोष का इजहार किया गया. प्रदर्शनकारियों का कहना था की वो ऐसी घटनाओं की निंदा करते है और सरकार से आरोपियों खिलाफ सख्त कारवाई और भविष्य में ऐसी घटनाएं घटित न हो की मांग करते है.