Morocco Earthquake Today: मोरक्को में भूकंप का तांडव, अब तक 632 लोगों की मौत
Morocco Earthquake Today: टर्की और सीरिया के बाद अब मोरक्को में भूकंप तनाव मचा रहा है और अभी तक 632 लोगों की मौत की ख़बरें सामने आ रही हैं और बताया जा रहा है कि तकरीबन 153 लोग अभी घायल हैं. मोरक्को के भूभौतिकी केंद्र ने कहा कि भूकंप हाई एटलस के इघिल क्षेत्र में आया था और इसकी तीव्रता 7.2 पर मापी गई थी.