Vidhansabha Chunav Result: राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में BJP को देख आगे देख मंडी में मनाया गया जश्न
पूनम Dec 03, 2023, 17:13 PM IST Vidhansabha Chunav 2023: राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिलने की खबर के बाद मंडी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. बीजेपी ने सेरी मंच पर 'जय श्री राम' के नारे लगाते हुए जशन मनाया. इस दौरान अनिल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस धीरे-धीरे पूरी तरह खत्म होती जा रही है. भारतीय जनता पार्टी की गरीबों तक पहुंच है. पीएम मोदी द्वारा चलाए गए कार्यक्रम आम जनता तक पहुंचे हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में इन कार्यक्रमों की जीत हुई है. साथ ही कहा कि आज की इस जीत के बाद लगता है कि 2024 के लोकसभा चुनावों की जीत के लिए हम अग्रसर हो रहे हैं.