गलती से पाकिस्तान पहुंच गया था मध्य प्रदेश के खंडवा का राजू, वापिस आने पर सुनाई कैसे जासूस समझकर किया टॉर्चर
Feb 23, 2023, 21:52 PM IST
मध्य प्रदेश के गांव खंडवा का शख्स राजू गलती से भारत की सीमा पार करते हुए पाकिस्तान चला गया था. राजू 2019 में अपने घर से लापता हो गया था. राजू पहले भी कई बार ऐसा कर चुका था. उसके लापता होने के छह महीने बाद परिवार को खबर मिली कि उसे पाकिस्तान में गिरफ्तार कर लिया गया है. अब पाकिस्तान में अपनी सजा खत्म होने के बाद उसे भारत भेज दिया गया. वीडियो में राजू बता रहा है कि कैसे पाकिस्तान आर्मी ने उसे टार्चर किया, देखें और जाने..