Video: हिमाचल प्रदेश के डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री ने HRTC की पुरानी वीडियो शेयर कर, ताजा की यादें..
Mukesh Agnihotri Video: हिमाचल प्रदेश के डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री ने एक्स पर एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, जब मंडी कुल्लू रोड ट्रांसपोर्ट के नाम से जाना जाता था हिमाचल पथ परिवहन निगम तो कुछ इस तरह की बसों का संचालन किया जाता था. हिंदुस्तान की फिल्मों का हिस्सा भी बन चुकी है हमारी HRTC. 2 अक्टूबर 1974 को इसका नाम बदल कर हिमाचल पथ परिवहन निगम के रुप में रखा गया और इस प्रकार से HRTC की स्थापना हुई. हमें गर्व हैं कि हम जन सेवा के 50वें वर्ष या यूं कहें की स्वर्ण जयंती वर्ष में प्रवेश कर चुके हैं. सजग साधना सविनय सेवा.