Video: तेजस्वी प्रकाश ने `नोरी फतेही` के गाने पर किया ऐसा डांस, कि करण कुंद्रा भी हो गए मजबूर
Oct 08, 2022, 14:13 PM IST
Manike Mage Hithe Song: नागिन सीरियल फेम और बिग बॉस विजेता का तेजस्वी प्रकाश लेटेस्ट वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह नोरा फतेही के गाने डांस करती हुई नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं उनके साथ करण कुंद्रा भी डांस करते हुए दिख रहे हैं. बता दें, दोनों मैनिके मगे हिथे गाने पर डांस कर रहे हैं. आप भी देखें यह वीडियो..