Nalagarh Fire Video: बद्दी में एक सेंट बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग, देखें आग का भयंकर वीडियो
Nalagarh Fire Video: हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ के बद्दी के झाड़माजरी में NR AROMA सेंट बनाने वाली कॉस्मेटिक कम्पनी में भंयकर आग लगी है. जिसकी वीडियो भी सामने आई है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे आग की लपटें आसमान में ऊपर तक उठी हैं. वहीं, दमकल विभाग की पांच गाड़ियों के आलावा बर्धमान ग्रुप की दो गाड़ियां मौके पर घटनास्थल के लिए रवाना हुई. जानकारी के अनुसार, राहत की बात ये है कि अभी किसी के जानहानि की खबर नहीं मिली है. देखें वीडियो..