नगर परिषद नालागढ़ द्वारा की गई 23 दुकानों और दो पार्किंग स्थलों की नीलामी, रुपयों से होगा शहर का विकास
Nalagarh Video: नगर परिषद नालागढ़ द्वारा 23 दुकानों व 2 पार्किंग स्थलों की नीलामी को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया था. आपको बता दें, कि नगर परिषद की अध्यक्ष अलका वर्मा की अध्यक्षता में बैठक की गई और यहां पर दुकानों की नीलामी को लेकर शहरवासियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. आपको बता दें कि इस नीलामी में 23 दुकानों और दो पार्किंग स्थल नीलाम किए गए हैं, जिसमें नगर परिषद नालागढ़ को लाखों रुपए की आय में वृद्धि होगी, जिसके कारण नगर परिषद कार्यालय के तहत शहर का विकास करवाया जाएगा. इस बारे मीडिया से बातचीत करते हुए नगर परिषद नालागढ़ की अध्यक्षता अल्का वर्मा ने बताया कि नगर परिषद नालागढ़ की आय में वृद्धि को लेकर 23 दुकानों और दो पार्किंग स्थलों की नीलामी की गई है, जिसके कारण अब नगर परिषद की आय में वृद्धि होगी और इस आय के साथ-साथ शहर के विकास कार्यों में भी तेजी आएगी.