Nalagarh News: नालागढ़ में एक युवक की पब्लिक टॉयलेट में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, जांच जारी
Aug 03, 2024, 20:00 PM IST
Nalagarh News: पंजाब के बाद अब हिमाचल प्रदेश में भी लगातार युवाओं की चिट्टे जैसे घातक नशे की ओवर डोस के कारण लगातार मौतों का सिलसिला बढ़ते जा रहा है और इसी के चलते अब एक बार फिर एक युवक की नशे की ओवर डोस के कारण मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि नालागढ़ के एक पब्लिक टॉयलेट में एक युवक की लाश संधिग्ध परिस्थितियों में मिली है और पुलिस को जब इस बारे में सूचना मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पब्लिक टॉयलेट का दरवाजा तोड़कर उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ के सिविल अस्पताल में भेज दिया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही असल कारणों का खुलासा हो पाएगा.