Navjot singh sidhu news: नवजोत सिंह सिद्धू ने कुछ इस अंदाज में मनाया कैंसर से जूझ रही अपनी पत्नी नवजोत कौर का 60वां जन्मदिन, देखें वीडियो
Jun 16, 2023, 23:36 PM IST
Navjot singh sidhu news: आज पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू अपना 60वां जन्मदिन मना रहीं है. कैंसर से जूझ रही नवजोत कौर को अपने परिवार और दोनों बच्चों राबिया और करण समेत केक कट करते हुए देखा गया. नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने ट्विटर अकाउंट बर्थडे सेलिब्रेशंस की वीडियो पोस्ट की और लिखा हैप्पी बर्थडे नोनी…….. ईश्वर आपको आनंद से भरे जीवन का आशीर्वाद दे@Drnavjotsidhu!!