आस्था का अनोखा रूप, नाहन में दंडवत कर मां बाला सुंदरी के दर्शन करने पहुंचा श्रद्धालुओं का जत्था
Oct 10, 2024, 16:39 PM IST
Nahan News: करनाल के श्रद्धालुओं का एक जत्था कालाअंब से दंडवत यात्रा करते हुए मां बाला सुंदरी त्रिलोकपुर के दरबार पहुंचा. नवरात्रों के दौरान माता बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं में आस्था का ये अनोखा रूप देखने को मिलता है. मीडिया से बात करते हुए श्रद्धालुओं ने बताया कि उनकी माता बाला सुंदरी त्रिलोकपुर मंदिर से अटूट आस्था है, जिसके चलते वह लोग हर 6 महीने बाद नवरात्रों के दौरान यहां दर्शनों के लिए पहुंचते हैं. उन्होंने बताया कि कालाअंब तक का सफर श्रद्धालुओं द्वारा वाहनों के माध्यम से तय किया जाता है जबकि काला अम्ब से त्रिलोकपुर मंदिर तक का सफर दंडवत यात्रा के माध्यम से तय किया जाता है, जिसमें करीब 8 से 9 घंटे का समय लग जाता है.