Navratri: पहले नवरात्रि पर कांगड़ा के शक्तिपीठों में उमड़ी भीड़, करें मां के दर्शन
Thu, 03 Oct 2024-3:13 pm,
Kangra Mandir: देशभर में आज से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. नवरात्रों के चलते जिला कांगड़ा के तीनों प्रमुख शक्तिपीठों बृजेश्वरी माता मंदिर,ज्वालामुखी मंदिर और चामुंडा नादिकेश्वर धाम मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. सनातन धर्म में शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व है. इस दौरान भक्त विशेष रूप से मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करते हैं. नवरात्रि के प्रथम दिन आज माता शैलपुत्री के स्वरूप की पूजा की जाएगी. बृजेश्वरी माता मंदिर में 11 पंडित 9 दिनों तक विशेष पूजा पाठ करेंगे. कांगड़ा के शक्तिपीठों में श्रद्धालु सुबह से ही जुटना शुरू हो गए थे. बृजेश्वरी माता मंदिर में सुबह 5:00 बजे से ही श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए गए हैं. नवरात्रि को ध्यान में रखते हुए शक्तिपीठों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और सीसीटीवी के साथ-साथ ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है. इसके अतिरिक्त श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए प्रशासन द्वारा तमाम इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं.