Video: नवरात्रि के तीसरे दिन मां चिंतपूर्णी के दरबार में श्रद्धालुओं का उमड़ा हुजूम
Navratri Video: चिंतपूर्णी क्षेत्र नवरात्रि के इस पावन अवसर के दौरान भक्ति के माहौल में है. पूरा चिंतपूर्णी क्षेत्र मां की जयकारों से गूंज उठा है. मां के दरबार में दर्शन करने के लिए भक्तों की आस्था भी देखते ही बनती है. चिंतपूर्णी में 12 के करीब लंगर संस्थाएं श्रद्धालुओं को विभिन्न प्रकार के देसी घी के व्यंजन परोस रही हैं. इस बार चिंतपूर्णी में पंजाब राज्य के साथ साथ हरियाणा दिल्ली राजस्थान उत्तर प्रदेश के श्रद्धालु की भारी संख्या में पहुंच रहे हैं. वही मंदिर न्यास चिंतपूर्णी द्वारा पहले दिन के चढ़ने की गणना के आंकड़े जारी कर दिए पहले दिन 20,000 के लगभग श्रद्धालुओं ने 1,40,4985 रुपए का नगद चढ़ावा मां के दरबार में अर्पित किया.