Neeru Bajwa Video: नीरू बाजवा की यह वीडियो देख लोग बोले `बिलकुल ही पंजाब वर्गी`
Aug 11, 2023, 14:00 PM IST
Neeru Bajwa Latest Video: पंजाबी अदाकारा नीरू बाजवा आज किसी पहचान की मौहताज नहीं हैं. पंजाब इंडस्ट्री की जानी-मानी अदकारा बड़े पर्दे के इलावा सोशल मीडिया पर भी छाई रहती हैं. इस दौरान उनका एक वीडिओ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह 'पंजाब वर्गी' गीत पर अपनी अदाएं दिखा रही हैं. इस वीडिओ को देख लोग भी कह रहे हैं कि नीरू "बिलकुल पंजाब वर्गी" लग रही हैं.