Neha Kakkar के इस गाने पर भड़क गईं गरबा क्वीन फाल्गुनी पाठक, वीडियो में देखें पूरी डिटेल
Sep 28, 2022, 09:40 AM IST
Neha Kakkar and Falguni Pathak Song controversy: फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak) का 'मैंने पायल है छनकाई' (Maine Payal Hai Chhankayi) गाना आपको याद ही होगा. 90 के दशक के हर बच्चे ने इस गाने को सुना है और अभी तक इस गाने पर बिना गरबा किए कोई भी नवरात्रि पूरी नहीं होती है, लेकिन कुछ दिन पहले बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ इस गाने का रीमिक्स लेकर आ गईं, जिसके बाद से विवाद छीड़ गया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर सिंगर फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak Song) और नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar Latest Song) के बीच कोल्ड वॉर जारी है. वीडियो में देखें क्या है पूरा मामला..